भाई को था बहन के तिलक लगाने का इन्तजार उससे पहले ही चाकू से कर दी भाई की हत्या - Farman

Header Ads Widget

728-90
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Friday, 14 June 2019

भाई को था बहन के तिलक लगाने का इन्तजार उससे पहले ही चाकू से कर दी भाई की हत्या

Your Ad Spot
गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के तियरा गांव का अमरजीत चौहन (30) गुरुवार रात घर पर सो रहे थे। अचानक किसी ने अमरजीत की चाकू से मारकर हत्या कर दी। युवक का शव घर से 100 मीटर दूर एक ईंट भट्टे के पास मिला था।

images+%252843%2529

 बहन के तिलक से पहले भाई की चाकू मारकर हत्या परिजनों की सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि हत्यारों ने अमरजीत को घर से दूर ले जाकर चाकू मारा है। परिजनों की मानें तो हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मृतक के पिता शुभग चौहान ने गांव के ही 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक के पिता ने बताया है कि मेरी लड़की यानी मृतक की बहन का शुक्रवार को तिलक था।


शादी की तैयारी के लिए अमरजीत के पास एक लाख रुपये थे, हत्यारों ने वो रुपये भी अमरजीत की हत्या कर छीन लिए। पिता ने बताया कि मृतक अमरजीत चौहान कुवैत में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। दो महीने पहले ही अमरजीत घर आया था। फिलहाल मृतक के पिता ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है और पुलिस हत्यारों के पीछे लग गई है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad