अब रश्मि काफी लंबे समय से टीवी पर नजर नहीं आई है। लेकिन हाल ही में एक नए शो की लॉन्चिंग पार्टी पर रश्मि दिखाई दीं तो उनका बढ़ा हुआ वजन और बदला हुआ लुक हम नजरअंदाज नहीं कर पाए। व्हाइट कलर के टॉप और मिनी स्कर्ट में चब्बी चीक्स वाली रश्मि बहुत क्यूट लग रही हैं। स्नेक शेप वाले इयररिंग्स पहन रश्मि बहुत आकर्षक लग रही हैं। हालांकि स्लिम ट्रिम होने पर रश्मि जितनी सुंदर लगती थीं वो सुंदरता यहां फीकी पड़ती नजर आई।
काफी समय तक टीवी से दूर रहने का कारण रश्मि का एक बीमारी से जूझना है। असल में रश्मि सोरायसिस नामक बीमारी से पीड़ित है। जिस कारण वो काफी लंबे समय से हैल्थ इश्यू को फेस कर रही हैं। बीते दिसंबर में उन्हें अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला। स्किन संबंधी इस बीमारी को ठीक होने में लंबा वक्त लगता है और कभी कभी ये पूरी तरह ठीक भी नहीं होती। इस बीमारी के होने पर स्किन पर लाल चकत्ते पड़ जाते है जिन में काफी जलन और खुजली हो सकती है।
सोरायसिस की वजह से ही उन्हें स्टेरॉएड ट्रीटमेंट लेना पड़ा जिस कारण उनका वजन बढ़ गया। अब रश्मि की बीमारी कंट्रोल में है और अब वो बढ़े हुए वजन को कम करने की कोशिश में लगी हुई हैं। वैसे तो सोरायसिस स्किन की एक बीमारी है जो किसी को भी किसी उम्र में हो सकती है, लेकिन रश्मि इस बीमारी की वजह तनाव और स्ट्रेस को बताई हैं।
बता दें कि रश्मि पिछले दिनों काफी तनाव से गुजरी हैं, जिसमे उनके पति नंदीश संधू से रिश्तों में अलगाव और तलाक प्रमुख वजहें रही हैं। अब रश्मि फिर से जिंदगी और करियर में नई शुरुआत कर रही है।
काफी समय तक टीवी से दूर रहने का कारण रश्मि का एक बीमारी से जूझना है। असल में रश्मि सोरायसिस नामक बीमारी से पीड़ित है। जिस कारण वो काफी लंबे समय से हैल्थ इश्यू को फेस कर रही हैं। बीते दिसंबर में उन्हें अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला। स्किन संबंधी इस बीमारी को ठीक होने में लंबा वक्त लगता है और कभी कभी ये पूरी तरह ठीक भी नहीं होती। इस बीमारी के होने पर स्किन पर लाल चकत्ते पड़ जाते है जिन में काफी जलन और खुजली हो सकती है।
सोरायसिस की वजह से ही उन्हें स्टेरॉएड ट्रीटमेंट लेना पड़ा जिस कारण उनका वजन बढ़ गया। अब रश्मि की बीमारी कंट्रोल में है और अब वो बढ़े हुए वजन को कम करने की कोशिश में लगी हुई हैं। वैसे तो सोरायसिस स्किन की एक बीमारी है जो किसी को भी किसी उम्र में हो सकती है, लेकिन रश्मि इस बीमारी की वजह तनाव और स्ट्रेस को बताई हैं।
बता दें कि रश्मि पिछले दिनों काफी तनाव से गुजरी हैं, जिसमे उनके पति नंदीश संधू से रिश्तों में अलगाव और तलाक प्रमुख वजहें रही हैं। अब रश्मि फिर से जिंदगी और करियर में नई शुरुआत कर रही है।
No comments:
Post a Comment