WhatsApp छोड़ अब इस App पर रजिस्ट्रेशन कर रहे है लोग, जानिए इसके बारे में - Farman

Header Ads Widget

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 11 January 2021

WhatsApp छोड़ अब इस App पर रजिस्ट्रेशन कर रहे है लोग, जानिए इसके बारे में

आ गया सबसे सुरक्षित App(मैसेजिंग ऐप 'Signal)

क्या आपका ज्यादातर समय WhatsApp पर बीतता है. आप ये जान कर हैरान रह जाएंगे कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) वॉट्सऐप का इस्तेमाल ही नहीं करते हैं. उन्होंने एक दिन पहले ही ट्वीट करके कहा- use Signal. यानी कि वे मैसेजिंग ऐप (messaging app) सिगनल को इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं।



बता दें कि यह एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है और इसे दुनिया का सबसे सिक्योर ऐप माना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि Elon Musk की ओर से Signal ऐप के इस्तेमाल की सलाह के बाद लोग इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए टूट पड़े जिसके चलते Signal app का registration system क्रैश हो गया।

इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla ) और स्पेसएक्स (SpaceX) के फाउंडर एलन मस्क (Alan Musk) आज दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए. मस्क ने पिछले एक साल के दौरान हर घंटे 1.736 करोड़ डॉलर यानी करीब 127 करोड़ रुपये कमाए. इसकी वजह यह है कि दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी टेस्ला के शेयरों में अभूतपूर्व तेजी आई है. इसके बाद से ही वे सुर्खियों में हैं।



Whatsapp का इस्तेमाल नहीं करते एलन मस्क (Elon Musk does not use WhatsApp)

एलन मस्क आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियोंं में बने रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मस्क वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं. वे वॉट्सऐप की जगह मैसेजिंग ऐप 'Signal' का यूज करते हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी.

WhatsApp कर रहा है बदलाव WhatsApp is making changes

WhatsApp पर अब आपकी कोई जानकारी Private नहीं रहेगी. WhatsApp ने भारतीय WhatsApp यूजर्स को अपनी टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अपडेट भेजना शुरू किया है. वॉट्सऐप ने यूजर्स को नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है. तब तक पॉलिसी को यूजर्स को एक्सेप्ट करना होगा वरना अकाउंट डिलीट करना होगा।



यहां यूजर्स को अपना अकाउंट जारी रखने के लिए नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करना जरूरी होगा. इसके अलावा यूजर्स के पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है. हालांकि, अभी नोटिफिकेशन में 'नॉट नाउ' का ऑप्शन दिखाई दे रहा है. मतलब नई पॉलिसी को कुछ समय के लिए एक्सेप्ट नहीं करने पर भी फिलहाल आपका अकाउंट चलता रहेगा. आपको बता दें यूजर्स को अपना अकाउंट जारी रखने के लिए नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करना जरूरी होगा. इसके लिए कोई ऑप्शन यूजर्स को नहीं मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot