क्या है Wi-Fi कैसे काम करता है जानिए पूरी जानकारी - Farman

Header Ads Widget

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 27 January 2021

क्या है Wi-Fi कैसे काम करता है जानिए पूरी जानकारी

वाईफाई एक वाइरलैस नेटवर्क सुबिधा हैं जिसके मदद से हम कंप्यूटर , लैपटॉप , मोबाइल etc. पर इंटरनेट चला सकते हैं। वाईफाई का नेटवर्क एक निश्चित जगह तक सीमित होती हैं। और इसका सीमा राउटर कि क्षमता पर ही निर्भर करता हैं। वाई-फाई हाय-फाई शब्द का यमक है।

या यूं कहें तो रेडियो तरंगों की मदद से नेटवर्क और इंटरनेट तक पहुँचने की एक युक्ति है। यह वाई-फाई एक्सेस प्वाइंट के इर्द-गिर्द मौजूद मोबाइल फोनों को वायरलैस इंटरनेट उपलब्ध कराने का काम करता है। 

Wifi का पुरा नाम Wireless fidelity हैं। जो हाई-स्पीड इंटरनेट और नेटवर्क कनेक्शन देने के लिए रेडीयो सिंगनल का इस्तेमाल करता हैं। 

इसका आविष्कार John"O"Sullivan और John Deane ने सन् 1991 को किया था। इसे WLAN यानी Wireless Local Area Network भी कहा जाता हैं। 

इसके मदद से हम एक सीमित स्थान तक बड़ी आसानी से जुड़े रह सकते हैं। का पुरा नाम Wireless fidelity हैं। जो हाई-स्पीड इंटरनेट और नेटवर्क कनेक्शन देने के लिए रेडीयो सिंगनल का इस्तेमाल करता हैं। और सिर्फ इंटरनेट ही नहीं बल्कि इसके माध्यम से लोग डाटा टंस्फर भी बड़ी आसानी से कर लिया करते हैं जैसे जेंडर , शेयर मीetc. 

अभी के समय में इस्तेमाल किया जाने वाला कंप्यूटर , लैपटॉप , मोबाइल इत्यादि में एक वाईफाई चीप लगी होती है जिसके कारण हम इन सभी में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। 

  • वाईफाई के फायदे

आप बड़े आराम से बिना कोई तकलीफ़ के वाईफाई से जुड़ कर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पहले हर जगह वाईफाई मौजूद नहीं थी लेकिन आज के समय में लगभग हर जगह वाईफाई मौजूद हैं जैसे स्टेशन , कैफे , कॉलेज इत्यादि स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

आप एक ही वाईफाई डिवाइस के साथ कई सारे डिवाइस को कनेक्ट कर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

और इसमें आपको अच्छी स्पीड भी देखने को मिलती हैं।

  • मोबाइल हॉटस्पॉट

एक मोबाइल हॉटस्पॉट, दोनों टेथर और अनएथर्ड कनेक्शन वाले स्मार्टफ़ोन पर एक सामान्य सुविधा है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot