लाखो करोड़ो इंडियन गेम लवर्स को था, FAUG गेम का इंतजार लेकिन अब ये इंतजार ख़त्म होने जा रहा है, क्योंकि 26जनवरी 2021को FAUG जो एक रॉयल बेटल गेम है, को लॉन्च किया जा रहा है,देश भक्ति से भरे इस गेम को रिपब्लिक डे के खास मोके पर लॉन्च किया जा रहा है|
FAUG का फुल फॉर्म और कम्पनी -Fearless And United गार्ड्स, Bengaluru Based Game Development Company “nCore Games” ने बनाया है|
कैसे डाउनलोड करें
बेंगलुरु बेस्ड nCORE Games डिवेलपर्स ने अब FAU-G लॉन्च डेट की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी 26 जनवरी को इस बहुप्रतीक्षित गेम ऐप को लॉन्च कर दिया जाएगा और लॉन्च के बाद ही ऐंड्रॉयड यूजर्स इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे।
FAUG गेम कैसे खेला जा सकेगा - FAUG Game को आप अपने दोस्तों के साथ खेल पायेंगे और साथ ही इस गेम को आप Squad, Duo, Solo में खेल सकेगें और इस गेम की एक खास बात है की इस गेम में आप को एक Mood ऐसा मिलेगा जिसमे आप को Mission Complete करने पड़ेंगे जोकि इसे Pubg से अलग बनता है।
FAUG गेम पे अक्षय कुमार ने क्या कहा -
पब्जी बैन होने के दूसरे ही दिन अक्षय कुमार अपने टि्वटर हैंडल पर लिखते हैं की पब्जी गेम हमारे देश के युवा इंटरटेनमेंट के रूप में खेल रहे थे लेकिन अब इस गेम के बैन हो जाने के बाद Faug जो कि एक मल्टीप्लेयर एक्शन गेम है इसे खेलेंगे।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस गेम से होने वाले आय का 20 परसेंट हिस्सा भारत के वीर को डोनेट किया जाएगा। आपको बता दें भारत के वीर इंडियन आर्मी को सपोर्ट करती है।
FAUG गेम मे मैप की बात करें तो मैप इंडिया के ही होंगे,
इस गेम का इंतजार गेमिंग लवर्स pubg बैन होने से ही है, इस गेम की लॉन्चिंग डेट को सुन कर सभी गेमिंग लवर्स खुश है|
No comments:
Post a Comment