जोक्स की सबसे ख़ास बात ये हैं कि ये हमें हर हाल में कैसे भी कर के हंसा ही देते हैं. आपको जान हैरानी होगी कि ये जोक्स हमारे स्वास्थ के लिए भी लाभकारी होते हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि जो व्यक्ति रोजाना पांच से दस जोक्स पढ़ता हैं और खूब हँसता है उसके डिप्रेशन में जाने के या टेंशन की वजह से बीमार होने के चांस ना के बराबर होते हैं. इस तरह ये जोक्स हमारी सेहत का भी बड़ा अच्छा ध्यान रखते हैं.
girlfriend- मेरी मां को तुम बहुत पसंद आये
boyfriend- चल हट पगली, शादी तो मैं तुमसे ही करूंगा,
आंटी से कहना वो मुझे भूल जाएं.
इंसान- भगवान लड़कियां हमेशा प्यारी होती हैं पर बीवी क्यों इतनी खतरनाक होती हैं?
भगवान- क्योंकि लड़कियां मैं बनता हूं और उन्हें बीवी तुम बनाते हो.
तुम्हारी समस्या, तुम झेलो।
जापानी सोच- अगर वह कर सकता है, तो मैं भी कर सकता हूं.
अगर कोई भी नहीं कर सकता, तो मुझे जरूर करना चाहिए.
भारतीय सोच- अगर वह कर सकता है, तो उसे करने दो.
अगर कोई भी नहीं कर सकता, तो फिर मैं कौन सा जेम्स बांड हूं.
लड़की- कल मैं तुम्हारे लिए राखी लायी थी, तुमने बंधवाई क्यों नहीं?
लड़का- अगर कल मैं तेरे लिए मंगलसूत्र लाऊं तो बंधवा लेगी क्या?
Boy- सुनो जरा !
Girl- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते (खाने के बाद)
Girl- अब बोलो
Boy- तेरी प्लेट में कॉकरोच था, ले और बन मैडम
एक बात हमेशा याद रखना
दुनिया में कुछ मिले या ना मिले दो चीजें हक से लेनी चाहिए
एक समोसे के साथ Extra चटनी दूसरा पानीपूरी खाने के बाद पपड़ी
अपने प्यार का इज़हार करते हुए लड़का बोला है.
लड़का- आई लव यू, मुझसे शादी कर लो
लड़की- थप्पड़ खायेगा अभी
लड़का- बारात में आई है क्या, फिर मुक्का भी खाएगी
एक पार्टी में सब उल्टी कर रहे थे.
ये देखकर एक भाई ने पूछा
क्या हुआ इन सब को?
क्या पता यार सबसे पहले मुझे उल्टी हुई,
इन सब को बुरा लगा मैंने वापस पी ली, तब से ये हाल है
स्कूल में..
टीचर- अच्छा बच्चों बताओ फल कौन-कौन से होते हैं?
एक बच्चा बोला- बनाना, एप्पल, मैंगो, वगेरह
टीचर- और बताओ..
बच्चा- बस और सब बढ़िया, ऊपरवाले की कृपा है. आप बताओ क्या हाल चाल?
No comments:
Post a Comment