टीचर- इतने दिनों से कहां थे? पप्पू- सर बर्ड फ्लू हो गया था, टीचर- लेकिन यह तो बर्ड्स को... - Farman

Header Ads Widget

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 15 January 2021

टीचर- इतने दिनों से कहां थे? पप्पू- सर बर्ड फ्लू हो गया था, टीचर- लेकिन यह तो बर्ड्स को...


अगर आप भी दिन भर की भागा दौड़ी और काम के तनाव से परेशान है तो ये मजेदार जोक्स आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकता है. क्यूंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ज़बरदस्त और मज़ेदार चुटकुले की सौगात लेकर आए हैं, जिन्हे पढ़ कर आपका पेट हंसते हंसते दुखने लग जाएगा. यकीन ना आए तो खुद ही पढ़ लें.

1.पत्नी: मै बाजार जा रही हूँ मुझे सौ रुपये चाहिये.

पप्पू (गुस्से से): तुम्हें रुपये से ज्यादा दिमाग की ज़रूरत है.

पत्नी: आप ठीक बोल रहे हो, लेकिन मैंने आपसे वही चीज़ मांगी है जो आपके पास है

2.पिंटू ने सुहागरात में अपनी पत्नी निशा से, पूछा-शादी से पहले मैं बहुत नॉटी था,

बहुत हंसी-ठिठौली,आवारागर्दी किया करता था, क्या तुमने कभी ऐसा कुछ किया था?

शर्माते हुए पत्नी धीरे से मुस्कुरा कर बोली-आजकल बिना गुण मिले शादी थोड़े ही होती है

3. टीचर: इतने दिनों से कहां थे? पप्पू: सर बर्ड फ्लू हो गया था।

टीचर: लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है, तुम्हें कैसे हुआ?

पप्पू (गुस्से में) : आपने इंसान समझा ही कब है? रोजाना मुर्गा बनाते हो

4. मोबाइल में घण्टे घण्टे भर म्यूजिक सुनने में भी

वो मज़ा नही आता….

जो क्लास के बेंच पर खुद तबला बजाते हुए

गाना गाने में आता था.

5.पति ने थाने में इन्स्पैक्टर से कहा - श्रीमान , यह सिपाही हम पति -पत्नी को यूं ही पकड़ लाया है |

हम तो गली में खड़े साधारण सी बात पर झगड़ रहे थे |

इन्स्पैक्टर ने पूछा - परन्तु आप लोग घर में झगड़ने के बजाय गली में क्यों झगड़ रहे थे ?

पत्नी ने तुरन्त कहा - तो आपका मतलब है कि हम अपना सारा फर्नीचर तोड़ डालते |

6.पति - काम के लिए बाई रख लें ? तुम थक जाती हो !

पत्नी - नहीं चाहिए

पति - क्यों '

पत्नी - तुम्हारी आदत मैं अच्छी तरह जानती हूं पहले मैं भी बाई ही थी

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot