हंसने को बेस्ट मेडिसिन का दर्जा मिला हुआ है। जिसके पास भी दूसरों को हंसाने की क्वालिटी होती है वह किसी डॉक्टर से कम नहीं है।आपको भले ही कुछ न आता हो लेकिन आप दूसरों को हंसाने का काम करते हैं तो यह एक सबसे बड़ी सेवा है। डॉक्टर्स के मुताबिक हंसने से न केवल स्वास्थ्य सही रहता है बल्कि काम करने के लिए स्फूर्ति आती है, सिर्फ शरीर नहीं हंसने से मन भी प्रभावित होता हैं. तो फिर आइये शुरु करते है हंसने हँसाने का यह दौर इन बेहतरीन और नई चुटकुलों के साथ
रमन- यदि आपकी प्रेमिका खूबसूरत, समझदार, ध्यान रखने वाली, कभी न जलने
वाली और अच्छे व्यंजन बनाने वाली हो तो उसे आप क्या नाम देंगे?
राजू- अफवाह.
सुहागरात के समय दूल्हे ने अपनी पत्नी को बाँहों में लेते हुए कहा, "आज से तुम मेरी प्रेरणा, मेरी साधना और मेरी आशा हो।"
यह सुनकर दुल्हन पल-भर चौंकी और फिर बोली, "आज से तुम मेरे राहुल, राकेश और अमन हो।"
सलीम घर आता है तो उसकी बीवी पूछती है-
आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए. वहां सब आये थे बस आप ही नदारत थे.
पति (दुखी होकर कहता है)-
तुम भी बड़ा मज़ाक करती हो.
मैं आखिर किस मुंह से जाऊं?
उसने मुझे तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुलाया था और मैं अब तक उसे एक बार भी ये मौका नहीं दे पाया.
पति को बाज़ार जाते देख पत्नी बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में बोली.
पत्नी- जी सुनते हो.बाज़ार जा ही रहे हो तो मेरे लिए कोई ऐसी चीज़ ले आना जिससे मैं आज रात आपको बेहद खूबसूरत लगूं.
पति भी हां में सिर हिला कर चला गया.
पति वापिस आया तो पत्नी बोली- बताओ जानू क्या लाये ऐसा तुम जिससे मैं सुन्दर दिखूं?
पति ने थेले में से व्हिस्की की बोतल निकाल कर कहा ये.
दो समधी आपस मे बैठ के दारु पी रहे थे
पहला - तेरा पैग बना दूं
दूसरा - बना दे आज तो पैग मारके ही सोऊँगा
पहला - पानी कितना डालूं
दूसरा -बिल्कुल भी नहीं हम बेटी के यहाँ का पानी नहीं पीते
एक आदमी रात को दारु पी के लड़खड़ाता हुआ घर पहुँचा
और उसने देखा की एक चोर उसके घर में से चोरी करके नीचे उतर रहा था.
आदमी बोला :- रुक आज तुझे नहीं छोडूंगा.
चोर :- मुझे माफ़ कर दो,
मैं बहुत गरीब हूँ चोरी का सारा माल वापस लेलो.
आदमी बोला :- ज्यादा परेशान मत हो भाई,
मुझे तो बस ये बता दे कि तू मेरी बीवी को बिना जगाये घर में घुसा कैसे.
सलमान खान लड़की देखने गए .
उसे देखके लड़की की मां बेहोश हो गई।
होश आया तो किसी ने पूछा:- 'क्या हुआ?'
लड़की की मां बोली:- '24 साल पहले ये लड़का मुझे भी देखने आया था
No comments:
Post a Comment