स्मार्टफोन निर्माता कंपनी mi ने एक नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह 5जी स्मार्टफोन है इस स्मार्टफोन का नाम Mi 9 pro है। यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसके बाद यह फोन भारत में लांच किया जाएगा। mi 9 pro मोबाइल फोन को स्नेपड्रैगन 855+ चिपसेट, 4000mAh क्षमता की बैटरी और 40W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा इसमें आपको वपौर चैम्बर कुलिंग सपोर्ट भी मिल रही है, साथ भी इसे मात्र चीन में ही अभी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाने वाला है। 8GB रैम तथा 128GB आंतरिक स्टोरज वाले स्मार्टफोन की कीमत CNY 3699 यानी लगभग 37000 रुपए है इसके अलावा इस मोबाइल फोन को 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB मॉडल्स में भी लॉन्च किया गया है, क्रमश: इस मोबाइल फोन की कीमत लगभग CNY 3,799 यानी लगभग Rs 38,000, CNY 4,099 यानी लगभग Rs 41,100 और CNY 4,299 यानी लगभग Rs 43,100 में लॉन्च किया गया है।

यह स्मार्टफोन 30 वाट फास्ट चार्जर के साथ आता है इसके साथ आप एक Qi सपोर्ट को भी ले सकता है। इस कंपनी ने इस स्मार्टफोन को MiUi 11 पर पेश किया है। एक मोबाइल में आपको एक 6.39 इंस की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें आपको एक वॉटर ड्रॉप नाॅच डिस्पले मिल रहा है। फोन में आपको ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 855+ चिपसेट मिल रहा है।

इस स्मार्टफोन में आपको वपौर चेंबर भी मिल रहा है। जो फोन के CPU को कूल रखने का काम करता है। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल तथा 16 मेगापिक्सल का डबल बैक कैमरा दिया गया है तथा परफेक्ट सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment