दोस्तों इस बात को तो सभी जानते हैं कि जब से टेक्नोलॉजी की दुनिया में JIO ने कदम रखा है| पूरे भारत में तहलका मचा दिया है| JIO आये दिन अपने यूजर्स को नए- नए प्लान देता रहता है| लेकिन हम जिओ का ऐसा कारनामा बताने जा रहें जिसे जानकर आपको ख़ुशी होगी|
दोस्तों JIO 4G ने औसत डाउनलोड स्पीड के मामले में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को लगातार 20वें माह अगस्त-2019 काफी पीछे छोड़ दिया है। भारतीय दूरसंचार नियामक संस्था(ट्राई) के 4G औसत डाउनलोड स्पीड आंकड़ों में रिलायंस जियो अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों VODAFONE , IDEA को काफी पीछे छोड़ दिया है| JIO वोडाफोन आईडिया से तीन गुना तथा एयरटेल से दोगुना आगे है|
![]() |
vodafone or idea vilay |
एयरटेल की स्पीड में आयी कमी
एयरटेल की स्पीड में अप्रैल से लगातार गिरावट आयी है| अप्रैल में यह 9.5 एमबीपीएस थी जो मई में 9.3 और जून में गिरकर 9.2 एमबीपीएस रह गई थी।
हम आपको बता दें की वोडाफोन और आइडिया का हालांकि कि विलय हो चुका है किन्तु ट्राई दोनों के आंकड़ों को अलग-अलग जारी करता है। आइडिया की अगस्त में 4जी औसत डाउनलोड स्पीड जुलाई में 6.6 से घटकर 6.1 एमबीपीएस रह गई जबकि वोडाफोन की 7.7 पर स्थिर रही।
No comments:
Post a Comment