भारत में अब प्याज के दाम सेव से भी ज्यादा हो गए हैं जानिए कारण - Farman

Header Ads Widget

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 23 September 2019

भारत में अब प्याज के दाम सेव से भी ज्यादा हो गए हैं जानिए कारण

प्याज की कीमतों में तेजी का आलम यह हो गया है कि अब यह आम आदमी के बजट को बिगाड़ने लगा है. देश के अलग-अलग राज्यों में आवक कम होने से प्याज की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. पंजाब (Punjab) में प्याज के दाम सेब से भी ज्यादा हो गए हैं. यहां सीजनल सेब (Seasonal Apple) की कीमत औसतन 60 रुपये प्रति किलोग्राम होती है. प्याज भी 60 रुपये से 70 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. भारत में सेब व्यापार (Apple Trade) के लिए हब माना जाने वाले शिमला (Shimla) में सेब की कीमत 30 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज की कीमतें 60 रुपये प्रति किलोग्राम है।


क्या हैं प्याज की कीमतों में तेजी के कारण
मार्केट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कंवरपाल सिंह दुआ ने NEWS 18 इंग्लि​श को बताया कि प्याज के आवक की कमी होने का सबसे बड़ा कारण दक्षिण भारत और मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश है. उन्होंने कहा, 'भारी बारिश और नमी के कारण मध्यम प्रदेश में प्याज की स्टॉकिंग जरूरी स्तर तक नहीं पूरी हुई. दक्षिण भारत में भारी बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो चुकी है. नासिक क्षेत्र जो सबसे बेहतर क्वालिटी के प्याज के लिए जाना जाता है, वहां पर बारिश की वजह से प्याज की फसल करीब दो सप्ताह की देरी से लगी. पहले हमें यह प्याज की यह फसल दिवाली से पहले मिलती थी, 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot