प्रादेशिक सेना में बड़ी रैली भर्ती ,इन राज्यों के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग - Farman

Header Ads Widget

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 29 September 2019

प्रादेशिक सेना में बड़ी रैली भर्ती ,इन राज्यों के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग

सेना भर्ती रैली : राज्य में 14 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी सीधी भर्ती

बिहार राज्य के भुवनेश्वर में 14 से 24 अक्टूबर तक 120 पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) के लिये भर्ती रैली आयोजित की जायेगी।
इस रैली में मुख्य रूप से 14 अक्टूबर को बिहार और मध्यप्रदेश, 15 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश, 16 अक्टूबर को उडि़सा, 17 अक्टूबर को उत्तराखंड, 18 अक्टूबर को झारखण्ड, 19 अक्टूबर को छतीसगढ़ तथा 20 अक्टूबर को आरटी जेसिओ की भर्ती की जायेगी।


अभ्यर्थियों को समस्त दस्तावेजों के साथ 120 पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) भुवनेश्वर (बिहार) में सुबह 04:30 बजे पहुँचना होगा। रिक्तियों में सिपाही (जीडी)-53, सिपाही (क्लर्क)-02, सिपाही शैफ (कुक) 02, सिपाही वाशरमैन (डब्लुएम)-02, सिपाही ब्लैक स्मिथ (इबीआर) -01, सिपाही इक्युपमेंट रिपेयर (इआर)-02, आरटी जेसिओ(आरटीजेसीओ-01 पद शामिल हैं।



उम्र सीमा आरटी जेसिओ के लिये 27 से 34 वर्ष तथा दूसरे अभ्यर्थियों के लिये 18 से 42 वर्ष है। अभ्यर्थी की ऊँचाई 160 सेमी होना चाहिये। आयु सीमा में आदिवासी अभ्यर्थी के लिये 5 सेमी छूट तथा सेवारहित/सेवानिवृत तथा युद्ध में शहीद के पुत्र के लिये 2 सेमी की छूट रहेगी।

शैक्षणिक योग्यता डाक्यूमेंट्स
 इन्टर (बारहवीं) पास, कम से कम 60 प्रतिशत अंक एवं 50 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही साथ अभ्यर्थी में कम्प्यूटर तथा टाइपिंग की भी योग्यता होनी चाहिए। ट्रेडमेन अभ्यर्थी के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना चाहिए। आरटी जेसिओ अभ्यर्थी के लिए शैक्षणिक संस्कृत या हिन्दी में स्नातक होना चाहिए। अभ्यर्थी को अपने साथ प्रमाण पत्रों की मूल प्रति तथा राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित दो प्रतिलिपि लाना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी को पासपोर्ट साईज फोटो (20 कॉपी) सहित जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र आदि भी लाना होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot