बुराई होने के बाद भी जमकर कमाई कर रही है शहीद कपूर की सुपर हिट फिल्म कबीर सिंह - Farman

Header Ads Widget

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 6 July 2019

बुराई होने के बाद भी जमकर कमाई कर रही है शहीद कपूर की सुपर हिट फिल्म कबीर सिंह

दोस्तों हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म 'करीब सिंह' रिलीज़ किया गया हालांकि, यह फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का कॉपी पेस्ट है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुआ|

 रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने अब तक कुल 214.25 करोड़ की जबरदस्त कलेक्शन किया है| बता दें कि फिल्म में एक सीन है जिसमें शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी को बीच सड़क पर थप्पड़ मारता है|


 यह तब होता है जब प्रीति का परिवार उन दोनों के रिश्ते को स्वीकार करने से मना कर देता है और प्रीति कबीर से इस बात की भीख मांगती है कि वह उसे छोड़ कर नहीं जाए| संदीप रेड्डी वांगा ने इस सीन को बुराई कर रहे लोगों को करारा जवाब दिया है|


संदीप ने कहा कि लड़की उसे बिना किसी वजह के थप्पड़ मारती है, कम से कम कबीर के पास उसे थप्पड़ मारने की एक वजह थी| यदि जहां आपकी मर्जी है वहां अपनी प्रेमिका को थप्पड़ नहीं मार सकते, छू नहीं सकते, किस नहीं कर सकते, मुझे नहीं लगता कि आपमें कोई भी भावनाएं हैं| उन्होंने कहा कि राजीव मसंद ने संजू को 3.5 स्टार्स दिए थे| संजू मेरा मंगलसूत्र कहां है? आप इस बारे में ढेर सारी बातें कर सकते हैं|


 सभी को अच्छा लगा था जब उसने कहा कि वह 300 से ज्यादा महिलाओं के साथ सोया है| हम सभी थिएटर में बैठे सीटियां मार रहे थे और उसे चीयर कर रहे थे| बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा को फिल्म कबीर सिंह के लिए मिला जुला रिव्यू मिल रहा है| जहां बहुत से लोग इसकी तारीफें कर रहे हैं वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो कबीर सिंह की खूब बुराइयां कर रहे हैं|

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot