भारतीय टीम को मिला विराट कोहली जैसा बल्लेबाज जबरदस्त हैं आकड़े जानिए - Farman

Header Ads Widget

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 26 July 2019

भारतीय टीम को मिला विराट कोहली जैसा बल्लेबाज जबरदस्त हैं आकड़े जानिए

क्रिकेट: दोस्तों भारतीय टीम के विराट कप्तान कोहली के बारे में तो हर कोई जनता ही है की कोहली किस तरह के खिलाड़ी हैं लेकिन भारत को विराट के नक़्शे कदम पर चलने वाला एक और बल्लेबाज मिल गया है| हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं उनका नाम है शुभमन गिल|



shubhman gill

शुभमन गिल ने जीता दिल 


वैसे तो भारत में एक से बढ़ कर एक कई शानदार बल्लेबाज हैं जो भारत को किसी भी स्थिति में मैच जिताने का दम रखते हैं| लेकिन शुभमन गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है| गिल ने   घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और इंडिया के तरफ से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 

shubhman gill
शुभमन गिल ने अंडर-19 विश्व कप में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी| अभी शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंडिया ए टीम के तरफ से खेलते हुए तीसरे वनडे मैच में शानदार 81 गेंदों पर 77 रन बनाये। शुभमन अब तक 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनकी परफॉर्मेंस के कारण उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में खलेना का अवसर प्राप्त हो सकता है।

shubhman gill

शुभमन गिल का कैरियर 


शुभमन गिल ने अभी तक भारत के लिए के सिर्फ  2 वनडे मैच खेले हैं| यह मैच न्यूजीलैंड से थे|लेकिन इन मैचों में यह खिलाड़ी कुछ ख़ास नहीं कर पाया| वहीं 9 फर्स्ट क्लास मैचों में1089 रन बनाए हैं। जिनमे उनके 3 सेंचुरी हैं| शुभमन गिल ने 45 लिस्ट मैचों में 46.05 की औसत से 1796 रन बनाए हैं। जिनमे 5 सेंचुरी शामिल है। इस दौरान का बेस्ट स्कोर नाबाद 123 रनों का है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot