क्रिकेट: जी हाँ दोस्तों एक नई खबर निकल के आई है की धोनी अभी खेलना जरी रखेगें| धोनी के दोस्त अरूण पांडे ने शुक्रवार को कहा कि इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है|
धोनी के सन्यास को लेकर तरह -तरह की बातें हो रही हैं| भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें बढ़ गयी हैं।
पांडे ने पीटीआई से कहा की अभी धोनी की संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है। धोनी के भविष्य को लेकर चल रही लगातार अटकलें काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
पांडे ने ये खुलासा वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम चयन से पहले कर दिया है। धोनी की योजना को लेकर साफ़ तरीके से तभी पता चलेगा जब तीन अगस्त से शुरू होने वाले दौरे के लिये टीम चुन ली जायेगी। बीसीसीआई अधिकारियों के दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान से बात करने की उम्मीद है।
विश्व कप के बाद चयनकर्ता धोनी के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और ऐसे में 38 साल का खिलाड़ी टीम में पहली पसंद नहीं होगा।धोनी के संन्यास को लेकर रोज नयी -नयी बातें बन रही हैं | धोनी के फेंस चाहते हैं की धोनी को अभी और क्रिकेट खेलना चाहिए|
No comments:
Post a Comment