इस भारतीय खिलाड़ी का अपने दोस्त की पत्नी पर आ गया था दिल और कर ली शादी जानिए - Farman

Header Ads Widget

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 30 July 2019

इस भारतीय खिलाड़ी का अपने दोस्त की पत्नी पर आ गया था दिल और कर ली शादी जानिए

दोस्तों ये बात तो आप सभी जानते होगें की बॉलीवुड और क्रिकेट दुनिया का रिश्ता काफी पहले से चला आ रहा है और कई बॉलीवुड हिरोइन भारतीय क्रिकेटरों से शादी चुकी है| लेकिन आज हम आपको उस खिलाडी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने साथी खिलाड़ी की पत्नी से शादी कर ली थी|


google source


मुरली विजय ने की थी दिनेश कार्तिक की पत्नी से शादी 


google source
दोस्तों हम जिस खिलाडी की बात कर रहे हैं उनका नाम है मुरली विजय | टीम इंडिया के जाने पहचाने टेस्ट क्रिकेट के बल्लेबाज मुरली विजय ने अपने बचपन के दोस्त दिनेश कार्तिक की पत्नी से साथ शादी की थी| हम आपको बता दें की दोनों ही रणजी टीम में तमिलनाडु की ओर से एक साथ खेलते थे।


धोनी को हो सकती है जेल वजह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://www.round2news.com/2019/07/dhoni-ko-ho-sakti-ha-jel.html?m=1

विजय और कार्तिक के बीच निकिता 


दोस्तों  2012 में इन दोनों की दोस्ती के बीच निकिता आ गयी | और  निकिता के कारण विजय और कार्तिक की दोस्ती में दरार आ गयी|


google source

दोनों क्रिकेट के मैदान पर साथ में विरोधियों का मुकाबला कर रहे थे, जबकि मैदान के बाहर विजय अपने साथी खिलाड़ी कार्तिक की बीवी निकिता से चुपचाप इश्क लड़ा रहे थें। जानकारी के मुताबिक निकिता का पहला प्यार दिनेश कार्तिक हैं। कार्तिक और निकिता साथ-साथ खेलते हुए बड़े हुए हैं|। दोनों के परिवार भी एक दूसरे को जानते थे। निकिता और निदेश कार्तिक बचपन के दोस्त हैं और बड़े होकर दोनों एक दूसरे के रिलेशनशिप में आए और 2007 में शादी कर ली।


google source 
लेकिन आईपीएल -5 के दौरान कार्तिक को विजय और निकिता के बारे में पता चला तो कार्तिक ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया| और दूसरी शादी कर ली| दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी भारत की स्क्वायड ख़िलाड़ी दीपिका पल्लिकल हैं| कार्तिक ओअर दीपिका पल्लिकल अब खुशहाल जिन्दगी जी रहे हैं|

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot