भारतीय मार्किट में लांच हुआ रेड्मी 7A इससे बढ़िया कोई नही जानिए इसकी कीमत - Farman

Header Ads Widget

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 4 July 2019

भारतीय मार्किट में लांच हुआ रेड्मी 7A इससे बढ़िया कोई नही जानिए इसकी कीमत

चीन की सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी शाओमी भारत में 4 जुलाई को ही रेडमी 7A बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा. कम्पनी ने अपने कहे मुताबिक इस फोन को आज इंडियन मार्किट में वेब स्ट्रीमिंग करके लॉन्च कर दिया है. इस नए फोन की सेल 11 जुलाई से स्टार्ट होगी|



सबसे खास बात ये है कि शाओमी इस फोन के साथ इंडियन ग्राहकों के लिए पूरे 2 साल की वारंटी प्रदान करेगी. यह लेटेस्ट बजट फोन सैमसंग के गैलेक्सी M10 और नोकिया 2.2 जैसे फोन तो टक्कर देगा. रेडमी 7A के key फीचर्स की बात करें तो यह फोन एचडी+ डिस्प्ले के साथ है और स्नैपड्रैगन 439 ओक्टा कोर प्रोसेसर से powered है. इंटरनल स्टोरेज 32GB तक दी गयी है|

शाओमी रेडमी 7A की कीमत और लॉन्च ऑफर
इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. शाओमी ने इस बेस वेरिएंट 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ ही लॉन्च किया है, और कीमत भी वही पुराने सभी A सीरीज के फोन जितनी है. जी हां, कीमत इस वेरिएंट की 5,999 रुपये ही रखी गयी है. इसका दूसरा वेरिएंट मात्र 200 रुपये महंगा है. यह वेरिएंट भी 2GB रैम के साथ है, सिर्फ स्टोरेज 32GB दी गयी है, और कीमत 6,199 रुपये है|





मतलब 200 रुपए और खर्च करने पर 16GB मेमोरी एक्स्ट्रा मिल जायेगा. यह स्मार्टफोन मैट ब्लू, मैट ब्लैक, मैट गोल्ड कलर में मिलेगा. ऑफर की अगर जानकारी दूँ तो, शाओमी ने इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर 200 रुपये का डिस्काउंट पेश किया है, यानि की अभी और पूरे जुलाई महीने तक 16GB वाला 5,799 रु में खरीद सकते हैं|

रेडमी 7A का फुल स्पेसिफिकेशन

यह स्मार्टफोन ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट करता है और एंड्राइड पाई 9 ओएस के साथ आया है. फोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो में दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है. ये सिर्फ 2GB रैम वेरिएंट में पेश किया गया है. दोनों ही वेरिएंट में 2GB रैम है और स्टोरेज एक में 16GB और दुसरे में 32GB है|




कैमरा डिपार्टमेंट पर नजर डालें तो शाओमी ने इस फोन में इंडियन यूजर के लिए 12MP का सिंगल रियर कैमरा सेट करके दिया है. इसके साथ LED फ़्लैश है और PDAF लेंस भी. फ्रंट में एक 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. ये सेल्फी कैमरा AI फेस अनलॉक फीचर से लैस है. इस फोन के लिए कम्पनी सीन डिटेक्शन फीचर भी लाने वाली है. OTA अपडेट के द्वारा यह फीचर मिलेगा|

 Redmi 7A में 4000mAh की धांसू बैटरी 10फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है|

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot