इंग्लैंड में एबी डिविलियर्स ने मचाया तहलका ठोक डाले 43 गेंद में 88 रन जानिए - Farman

Header Ads Widget

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 18 July 2019

इंग्लैंड में एबी डिविलियर्स ने मचाया तहलका ठोक डाले 43 गेंद में 88 रन जानिए

इंग्लैंड: दोस्तों इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके  डिविलियर्स इंग्लैंड में शुरू हुए टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में अपनी तूफानी पारी से अपना परिचय करा रहे हैं| इंग्लैंड में खेले जा रहे इस टी20 टूर्नामेंट में डिविलियर्स ने  मिडिलसेक्स के लिए खेलते हुए महज 43 गेंदों में 88 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली|



एबी डिविलियर्स की इस पारी से पुराने दिनों की याद दिला दी|

इस बात से पता चल गुया है की विश्व कप अफ्रीका को इस खिलाडी की कितनी जरूरत थी लेकिन डिविलियर्स ने विश्व कप से पहले ही संन्यास ले लिया था|




डिविलियर्स ने इंग्लैंड में मचा दिया तहलका 

एबी डिविलियर्स की इस तूफानी पारी की वजह से  मिडिलसेक्स ने 125 रन का लक्ष्य को तीन ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया |   डिविलियर्स ने इस टी२० ब्लास्ट में अपना डेब्यू किया और पहले ही मैच में  अपनी  पावरहिटिंग का शानदार नमूना पेश किया|

 डिविलियर्स ने इस पारी में  5 चौके और 6 छक्के लगाये 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot