धोनी 8 साल से इस पाकिस्तानी चचा को फ्री में दिलाते हैं हर मैच का टिकट जानिए वजह - Farman

Header Ads Widget

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 15 June 2019

धोनी 8 साल से इस पाकिस्तानी चचा को फ्री में दिलाते हैं हर मैच का टिकट जानिए वजह

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पाकिस्तान के एक फैन को पिछले 8 साल से मैच टिकट दिलाते आ रहे है। जी हाँ, यह सच है। धोनी कराची में जन्में मोहम्मद बशीर (चाचा) को भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट दिलाते है।

दोनों के बीच यह रिश्ता साल 2011 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान शुरू हुआ था। 'चचा' के नाम से मशहूर इस 63 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक का शिकागो में एक रेस्तरां है और उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं यहां कल ही आ गया था और मैंने देखा कि लोगों ने एक टिकट के लिए 800 से 900 पाउंड तक खर्च किए हैं।

शिकागो से लौटने के टिकट का खर्चा भी इतना ही है। धोनी का शुक्रिया क्योंकि मुझे मैच टिकट के लिए इतना जूझना नहीं पड़ता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot